menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Guzara

Pratsofficialhuatong
naeidmanhuatong
Letra
Gravações
ऐसे हमनवा भी क्या हो तुम, मेरे होके भी जुदा हो तुम

मेरे मर्ज़ की रज़ा हो तुम, दवा हो तुम

ऐसे हमनवा भी क्या हो तुम, मेरे होके भी जुदा हो तुम

मेरे मर्ज़ की रज़ा हो तुम, दवा हो तुम

तू किसी का हुआ, हम तो तेरे रहे

फिर क्या हर्ज़ है, हम अकेले रहे

मेरा लगता नहीं है जिया सारा दिन

कैसे गुज़री हैं रातें मेरी तारे गिन, तारे गिन

गुज़ारी सारी शामें तेरे बिन जो, गुज़ारे सारे दिन

गुज़ारा अब हो ना पाएगा, माही, माही तेरे बिन

गुज़ारी सारी शामें तेरे बिन जो, गुज़ारे सारे दिन

गुज़ारा अब हो ना पाएगा, माही, माही तेरे बिन

यूँ बिछड़ जाएँगे, ये ना सोचा था

हाँ, वफ़ाओं में ऐसा भी होता था

हाँ, हज़ारों दफ़ा हम तो रोए हैं

ये पता ना चला, तू भी रोता था

अब हुआ जो हुआ, चल भुला दे मुझे

मैं भी तेरे हवाले, मिटा दे मुझे

मेरा लगता नहीं है जिया सारा दिन

कैसे गुज़री हैं रातें मेरी तारे गिन, तारे गिन

गुज़ारी सारी शामें तेरे बिन जो, गुज़ारे सारे दिन

गुज़ारा अब हो ना पाएगा, माही, माही तेरे बिन

गुज़ारी सारी शामें तेरे बिन जो, गुज़ारे सारे दिन

गुज़ारा अब हो ना पाएगा, माही, माही तेरे बिन

Mais de Pratsofficial

Ver todaslogo

Você Pode Gostar