menu-iconlogo
huatong
huatong
Letra
Gravações
तेरी अम्मी (मेरी mummy)

तेरे अब्बू (मेरे daddy)

तेरी मौसी (मेरी ख़ाला)

तेरा brother, मेरा साला

इश्क़ में सारे इल्ज़ाम हैं सच्चे

मैंने सोच लिए हैं जो नाम हैं अच्छे

दो साल में होंगे तेरे बच्चे, मेरे बच्चे

जान-ए-मन, आ, जान-ए-मन, आ

गले लग जा, जान-ए-मन, आ

जान-ए-मन, आ, जान-ए-मन, आ

गले लग जा, जान-ए-मन, आ-आ-आ

Hmm, तेरी shopping का सारा बोझ उठाऊँगा

Daily बच्चों को लेके school जाऊँगा

पर anniversary को भूल जाऊँगा

कहो, "मंज़ूर ये भी किया, किया, किया, किया"

हाँ, कहो कि छुट्टियाँ हर साल मिलेंगी

Gift हर हाल में कमाल मिलेगी

जो रुलाया तो जली दाल मिलेगी

कहो, "मंज़ूर ये भी किया, किया, किया, किया"

हाँ, आज के वादे forever हैं पक्के

तेरे भी इरादे, baby, नहीं कच्चे

दो साल में होंगे तेरे बच्चे, मेरे बच्चे

जान-ए-मन, आ, जान-ए-मन, आ

गले लग जा, जान-ए-मन, आ

जान-ए-मन, आ, जान-ए-मन, आ

गले लग जा, जान-ए-मन, आ-आ-आ

हाँ, मैं तो हर शाम तेरा wait करूँगी

तुझे picture के लिए late करूँगी

इस तरह सारी उमर date करूँगी

मेरी जाँ, तय है यही किया, किया, किया, किया

हाँ, यारों की पार्टियों को छोड़ आऊँगा

मेरी हर ex का दिल तोड़ आऊँगा

तेरी कुर्ती के बटन जोड़ लाऊँगा

मेरी जाँ, तय मैंने भी किया, किया, किया, किया

एक-दो बाक़ी अब काम हैं अच्छे

चल, तू भी सोच ले जो नाम हैं अच्छे

दो साल में होंगे तेरे बच्चे, मेरे बच्चे

जान-ए-मन, आ, जान-ए-मन, आ

गले लग जा, जान-ए-मन, आ

जान-ए-मन, आ, जान-ए-मन, आ

गले लग जा, जान-ए-मन, आ

Mais de Pritam Chakraborty/Antara Mitra/Aaman Trikha

Ver todaslogo

Você Pode Gostar