menu-iconlogo
logo

Baarish Aayi Hai

logo
Letra
भीग जाने को संग तेरे

मेरा जी चाहे

सावन है कितने तेरे बिन

मैने बिताए

दिल को हे ऐतबार

मुझे तेरा ही इंतजार

देदे यारा मुझको

कुझ लम्हे तू उधार

भरलू तुझे बाहो में मैं

मौसम ने ऐसी ली अंगड़ाई है

बारिश आई है बारिश आई है

बूँदों में भरके चाहत लाई है

बारिश आई है बारिश आई है

मोहब्बत लाई जो

बारिश आई है

मेरी रूह में उतरा हुआ

इश्क़ गहरा दिखेगा

दिल में मेरे देखोगे तो

तेरा चेहरा दिखेगा

तू दुनिया को देखे

मैं देखु तुझे

तुमसे उमीदे क्यू इतनी मुझे

आए ना यकीन

कही खाब तो नही

कैसी लगन

मेरे दिल को लगाई है

बारिश आई है बारिश आई है

बूँदों में भरके चाहत लाई है

बारिश आई है बारिश आई है

मोहब्बत लाई जो

बारिश आई है बारिश आई है

ह्म नशीली सी नशीली सी

बारिश आई है

ह्म गुलाबी सी गुल्लाबी सी

बारिश आई है

Baarish Aayi Hai de Rana Sotal/Rajat Nagpal/Rito Riba – Letras & Covers