menu-iconlogo
huatong
huatong
ravi-singhal-dariyaa-feat-javed-ali-cover-image

Dariyaa (feat. Javed Ali)

Ravi Singhalhuatong
ry3_starhuatong
Letra
Gravações
तू जो कहीं है

मैं वहीं हूँ

तू जो नहीं है

मैं नहीं हूँ

दरिया जो दरिया

तेरे मेरे बीच है

उसे पार करूँ मैं या नहीं

जाने कहाँ ले आया ये दिल

ना जानू क्या ग़लत क्या सही

पागल सा जो हो रहा हूँ इस पल

करके याद बातें मैं तेरी

कहते सभी मैं भुला दूँ तुझे

पर दिल नहीं हारता

कुछ नहीं जानता ये नहीं मानता

बस राहें तेरी ताके दिन भर

दरिया जो दरिया

तेरे मेरे बीच है

उसे प्यार कहूँ मैं या नहीं

जो हम ना मिले तो

तू ही बता क्या सही है

दरिया जो दरिया

तेरे मेरे बीच है

उसे प्यार कहूँ मैं या नहीं

Mais de Ravi Singhal

Ver todaslogo

Você Pode Gostar