menu-iconlogo
logo

Tum Na Jane Kis Jahan Men Kho Gaye - Lofi

logo
Letra
तुम ना जाने किस जहाँ मे खो गये

तुम ना जाने किस जहाँ मे खो गये

हम भारी दुनिया मे तनहा हो गये

तुम ना जाने किस जहा मे खो गये

मौत भी आती नही

आस भी जाती नही

मौत भी आती नही

आस भी जाती नही

दिल को ये क्या हो गया

कोई साह भाटी नही

लुट कर मेरा जहा

छुप गये हो तुम कहा

लुट कर मेरा जहा

छुप गये हो तुम कहा

तुम कहाँ तुम कहाँ तुम कहाँ

तुम ना जाने किस जहा मे खो गये

रंग भरी दुनिया मे तन्हा हो गये

तुम ना जाने किस जहा मे खो गये

एक जान और लाख गम

घुट के रह जाए ना दम

आओ तुम को देख ले

दुऊबती नॅज़ारो से हम

लुट कर मेरा जहा

छुप गये हो तुम कहाँ

लुट कर मेरा जहाँ

छुप गये हो तुम कहाँ

तुम कहाँ तुम कहाँ तुम कहाँ

तुम ना जाने किस जहाँ में खो गये

हम भरी दुनिया में तनहा हो गये

तुम ना जाने किस जहाँ में खो गये