देवी दुर्गा उमा, विश्व जननी रमा, ओम तारा,
एक जगदम्बा तेरा सहारा
देवी दुर्गा उमा, विश्व जननी रमा, ओम तारा,
एक जगदम्बा तेरा सहारा
एक जगदम्बा तेरा सहारा
पुण्यवानों के घर सम्पदा तू,
पापियों के भवन आपदा तू
पुण्यवानों के घर सम्पदा तू,
पापियों के भवन आपदा तू
तेरे चरणो में माँ , रहता मस्तक नवा, यह हमारा।।
एक जगदम्बा तेरा सहारा
एक जगदम्बा तेरा सहारा
हैं हज़ारों ही अपराध मेरा,
हूँ अधम पातकी तो भी तेरा
हैं हज़ारों ही अपराध मेरा,
हूँ अधम पातकी तो भी तेरा
दुष्ट होवे यदा, तो भी माँ को सदा, पुत्र प्यारा
एक जगदम्बा तेरा सहारा
एक जगदम्बा तेरा सहारा
शैलजा स्कन्द मैहर भवानी,
पार्वती भद्रकाली मृडाणी
शैलजा स्कन्द मैहर भवानी,
पार्वती भद्रकाली मृडाणी
रूप विक्रालिका चंडीके कल्लिका रूप धारा
एक जगदम्बा तेरा सहारा
एक जगदम्बा तेरा सहारा