menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Saath (From "Faadu - A Love Story")

Santhosh Narayanan/Kausar Munir/Sathyaprakash/Amira Gillhuatong
s_gray1981huatong
Letra
Gravações
मैं तेरे लिए ना बनी

मेरी जेया तू मेरे लिए ना बना

दिल की मगर

एक ही नज़र

एक साथ है

ज़्यादा या कूम

खुशी या घूम

एक साथ है

आ मिल के बाँट लेंगे

दर्द को

साथ में

आ हंस के कांत लें

सारी मुश्किलें

साथ में

के प्यार की यही तो प्यारी बात है

दो मंज़िलें सफ़र में एक साथ हैं

मैं तेरे लिए ना बनी

मेरी जान तू मेरे लिए ना बना

धूप में

छ्चाओं में

चल सको रात में

तो चल ज़रा साथ में

तू चंदा

और मैं तारा

एक साथ में

ना है तू अंधेरा

ना हूँ मैं उजाला

मिल के कोहरा कोहरा हुए

तू भी क़तरा क़तरा

बूँद बूँद मैं भी

मिल के समंदर बने

मैं तेरे लिए ना बनी

मेरी जान तू मेरे लिए ना बना

मेरे लिए

तू ना बना

तेरे लिए

मैं ना बनी

दिल की मगर

एक ही नज़र

एक ही सफ़र

एक ही गली

मेरे लिए

तू ना बना

तेरे लिए

मैं ना बनी

दिल की मगर

एक ही नज़र

एक आस्मा

एक ही ज़मी

Mais de Santhosh Narayanan/Kausar Munir/Sathyaprakash/Amira Gill

Ver todaslogo

Você Pode Gostar