menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Dhadhkano Ko Sun Le - Male Version

Saurabh Gangalhuatong
paulstillarockinhuatong
Letra
Gravações
हर घड़ी हर पेहर

मुझे देखता रहे

जैसे तू सामने

मेरे बैठा रहे

अपनी सासों से छू रही हूँ

मैं सांसें तेरी

खो रही हैं धड़कने

हाँ तुझमें कहीं

मेरी धड़कनों को सुन ले

तुझे पल पल पुकारे

तेरे नाम से हैं चलती

धड़कने

मेरी धड़कनों को सुन ले

तुझे पल पल पुकारे

तेरे नाम से है चलती

धड़कने रे, धड़कने

तू सुनता नहीं वो बातें

जो कहने लगी मेरी आँखें

तू सुनता नहीं वो बातें

जो कहने लगी मेरी आँखें

राहों से गर

तो गुज़र भी गया हाँ

कटती रही वहाँ रातें

और ना रे तू ऐसे

इश्क की इम्तेहान

साहिलों से छूटते

दिल के अरमान

यूँ डूबती फिरूँ मैं

लेहरें हैं या किनारे

तेरी आस में है

ढलती हसरतें

हर घड़ी हर पेहर

मुझे देखता रहे

जैसे तू सामने

मेरे बैठा रहे

अपनी सासों से छू रही हूँ

मैं सांसें तेरी

खो रही हैं धड़कने

हाँ तुझमें कहीं

मेरी धड़कनों को सुन ले

तुझे पल पल पुकारे

तेरे नाम से है चलती

धड़कने रे, धड़कने

धड़कने रे, धड़कने

मेरी धड़कनों को सुन ले

तुझे पल पल पुकारे

तेरे नाम से है चलती

धड़कने

Mais de Saurabh Gangal

Ver todaslogo

Você Pode Gostar