menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Makhmalii Pyaar....

Shaelhuatong
pintoalmeidainhuatong
Letra
Gravações
मी हा हे ना हे ना बस स न मी बस स न मी

तू ही मेरा सपना है

ओ माहेरू (माहेरू)

चाहूं तुज़े कितना मैं

ना जाने तू(ना जाने तू)

कुछ भी मैं कर जाऊं

तेरे लिए(तेरे लिए)

कह दे ज़रा दिल से

ओ माहेरू

ज़रिया है जीने का एक ज़रिया हा तू है

मेरी खुशियों का तू ही दरिया हा तू है

तेरे सिवा एक साँस ना गुज़रे

तुज़े हर लम्हा जियूं

ओ मखमली प्यार(ओ ओ)

तेरा ही खुमार ओ(ओ ओ)

दीवाना मुज़को बनाए(दीवाना मुज़को बनाए )

जुनून है सवार(ओ ओ)

क्या मैं करूँ यार(ओ ओ)

बिन तेरे रहा ना जाए(बिन तेरे रहा ना जाए)

बिन तेरे रहा ना जाए(रहा ना जाए)

चाहे रहूं कहीं भी

मुज़मे तूही तो सफ़र करे

जाऊं चाहे कहीं भी

तुज़को ही देखा नज़र करे

नाम लो मैं किसी और का भी

तो ज़िख़र तेरा ही आए

तू ही मेरा सपना है

ओ माहेरू(ओ माहेरू)

चाहूं तुज़े कितना मैं

ना जाने तू(ना जाने तू)

कुछ भी मैं कर जाऊं

तेरे लिए(तेरे लिए)

कह दे ज़रा दिल से

ओ माहेरू

ज़रिया है जीने का एक ज़रिया हा तू है

मेरी खुशियों का तू ही दरिया हा तू है

तेरे सिवा एक साँस ना गुज़रे

तुज़े हर लम्हा जियूं

ओ मखमली प्यार(ओ ओ)

तेरा ही खुमार(ओ ओ)

दीवाना मुज़को बनाए(दीवाना मुज़को बनाए)

जुनून है सवार(ओ ओ)

क्या मैं करूँ यार(ओ ओ)

बिन तेरे रहा ना जाए(बिन तेरे जिया ना जाए)

ओ मखमली प्यार(ओ ओ)

तेरा ही खुमार(ओ ओ)

दीवाना मुज़को बनाए(दीवाना मुज़को बनाए)

जुनून है सवार(ओ ओ)

क्या मैं करूँ यार(ओ ओ)

बिन तेरे रहा ना जाए

बिन तेरे रहा ना जाए

Mais de Shael

Ver todaslogo

Você Pode Gostar