menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Thodi Si Jo Pee Lee Hai (From "The Bartender Mix")

Shalmalihuatong
ohabanaohuatong
Letra
Gravações
थोड़ी सी जो पी ली है, चोरी तो नहीं की है

थोड़ी सी जो पी ली है, चोरी तो नहीं की है

ओ, जूली, ओ, शीला, ओ, रानो, जमालो

कोई हमको रोको, कोई तो सँभालो, कहीं हम गिर ना पड़ें

थोड़ी सी जो पी ली है, चोरी तो नहीं की है

ओ, जूली, ओ, शीला, ओ, रानो, जमालो

कोई हमको रोको, कोई तो सँभालो, कहीं हम गिर ना पड़ें

थोड़ी सी जो पी ली है, चोरी तो नहीं की है

मैं भी जानूँ पीना तो बुरी बात है

कैसे ना पियूँ, प्यासी ये रात है

मैं भी जानूँ पीना तो बुरी बात है

कैसे ना पियूँ, प्यासी ये रात है

ऊपर से हसीनों का हसीं साथ है

ओ, जूली, ओ, शीला, ओ, रानो, जमालो

हमें गोरी-गोरी बाँहों में उठा लो, कहीं हम गिर ना पड़ें

थोड़ी सी जो पी ली है, चोरी तो नहीं की है

मेरा है ज़माने से अलग रास्ता

मुझे भला दुनिया से क्या वास्ता?

मेरा है ज़माने से अलग रास्ता

मुझे भला दुनिया से क्या वास्ता?

मुझसे ख़फ़ा क्यूँ लोग हैं? क्या पता

ओ, जूली, ओ, शीला, ओ, रानो, जमालो

हमें दुश्मनों की नज़र से बचा लो, कहीं हम गिर ना पड़ें

थोड़ी सी जो पी ली है, चोरी तो नहीं की है

थोड़ा-थोड़ा दिल पे है जवानी का नशा

उस पे फिर नशा है ये तेरे प्यार का

थोड़ा-थोड़ा दिल पे है जवानी का नशा

उस पे फिर नशा है ये तेरे प्यार का

तौबा, ये नशे में नशा मिल गया

शराबी-शराबी निगाहें ना डालो

हमारे जवाँ दिल को यूँ ना उछालो, कहीं हम गिर ना पड़ें

थोड़ी सी जो पी ली है, चोरी तो नहीं की है

ओ, पूनम, मेरी जाँ, ये ग़ुस्सा दबा लो

हमें दो सहारा, गले से लगा लो, कहीं हम गिर ना पड़ें

Mais de Shalmali

Ver todaslogo

Você Pode Gostar