menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Noor E Khuda - Ujdhe Se Lamho Ko - Trending Version

Shankar–Ehsaan–Loy/Adnan Sami Khan/Shankar Mahadevan/Shreya Ghoshalhuatong
ouidaewhuatong
Letra
Gravações
उजड़े से लम्हों को आस तेरी

ज़ख़्मी दिलों को है प्यास तेरी

हर धड़कन को तलाश तेरी

तेरा मिलता नहीं है पता

ख़ाली आँखें ख़ुद से सवाल करे

अम्नों की चीख़ बेहाल करे

बहता लहू फ़रियाद करे

तेरा मिटता चला है निशाँ

रूह जम सी गई, वक़्त थम सा गया

टूटे ख़्वाबों के मंज़र पे तेरा जहाँ चल दिया

(नूर-ए-ख़ुदा, नूर-ए-ख़ुदा)

तू कहाँ छुपा है हमें ये बता

(नूर-ए-ख़ुदा, नूर-ए-ख़ुदा)

यूँ ना हमसे नज़रें फिरा, नूर-ए-ख़ुदा

(नूर-ए-ख़ुदा, नूर-ए-ख़ुदा)

(आजकल तू कहाँ है ये बता)

(नूर-ए-ख़ुदा, नूर-ए-ख़ुदा) नूर-ए-ख़ुदा

(आजकल तू कहाँ है ये बता) या-ख़ुदा

(नूर-ए-ख़ुदा, नूर-ए-ख़ुदा) नूर-ए-ख़ुदा

(आजकल तू कहाँ है ये बता) नूर-ए-ख़ुदा

(नूर-ए-ख़ुदा, नूर-ए-ख़ुदा)

(आजकल तू कहाँ है ये बता) حیدریم قلندرم مستم

(नूर-ए-ख़ुदा, नूर-ए-ख़ुदा) بندۂ مرتضیٰ علی ہستم

(क्या ये सच है कि तुम हो हमसे ख़फ़ा?)

नूर-ए-ख़ुदा

Mais de Shankar–Ehsaan–Loy/Adnan Sami Khan/Shankar Mahadevan/Shreya Ghoshal

Ver todaslogo

Você Pode Gostar