menu-iconlogo
huatong
huatong
Letra
Gravações
कहते थे लोग जो, "क़ाबिल नहीं है तू"

देंगे वही सलामियाँ

दिल थाम के जहाँ देखेगा एक दिन

तेरी भी क़ामयाबियाँ

करके दिखा कमाल वो

आ के ज़मीं पे, देके जाए आसमाँ

शाबाशियाँ, शाबाशियाँ

शाबाशियाँ, शाबाशियाँ

शाबाशियाँ, शाबाशियाँ

शाबाशियाँ, शाबाशियाँ

सच होने की ख़ातिर जो सपने क़ीमत माँगेंगे

जाग के रातें क़ीमत भर देना (क़ीमत भर देना)

जब नज़दीक से देखें तो ख़ुशियों के आँसू आएँ

तू नज़रों को वो मंज़र देना (वो मंज़र देना)

ख़ुदी ये एक ही एक दिन मिटाएगी

तेरी हज़ार ख़ामियाँ

करके दिखा कमाल वो

आ के ज़मीं पे, देके जाए आसमाँ

शाबाशियाँ, शाबाशियाँ

शाबाशियाँ, शाबाशियाँ

शाबाशियाँ, शाबाशियाँ (शाबाशियाँ, शाबाशियाँ)

शाबाशियाँ, शाबाशियाँ (शाबाशियाँ, शाबाशियाँ)

शाबाशियाँ, शाबाशियाँ

शाबाशियाँ

Mais de Shilpa Rao/Anand Bhaskar/Abhijeet Srivastava

Ver todaslogo

Você Pode Gostar