menu-iconlogo
huatong
huatong
sitara-jo-tum-todo-piya-cover-image

Jo Tum Todo Piya

sitarahuatong
ogpostahuatong
Letra
Gravações
आ जो तुम तोड़ो पिया मैं नही तोडू

तोसो प्रीत तोड़ कृष्ण कौन संग जोडू

जो तुम तोड़ो पिया मैं नही तोडू

तोसो प्रीत तोड़ कृष्ण कौन संग जोडू

तुम भये तरुवर मैं भई पंखिया

तुम भये सरोवर मैं तेरी मचिया

तुम भये गिरिवर मैं भई छाया

तुम भये चाण्डा मैं भाई चकोरा

जो तुम तोड़ो पिया मैं नही तोडू

तोसो प्रीत तोड़ कृष्ण कौन संग जोडू

कृष्णा कोण संग जोडू

तुम भये मोती परभी हम भये धागा

तुम भये सोना हम भये सुहागा

आ आ मीरा कहे प्रभु

मीरा कहे प्रभु बारिज के वासी

सुनो है गोपाल सुनो है गोपाल

तुम मेरे ठाकोर मैं तेरी दासी

मैं तेरी दासी

जो तुम तोड़ो पिया मैं नही तोडू

तोसो प्रीत तोड़ कृष्ण कोन संग जोडू

कृष्ण कोन संग जोडू

मीरा कहे प्रभु बारिज के वासी

गिरधर हो गिरधर हो

मीरा कहे प्रभु गिरधर गिरधर

मीरा कहे प्रभु बारिज के वासी

मीरा कहे प्रभु गिरधर गिरधर

गिरधर हो गिरधर हो

मीरा कहे प्रभु बारिज के वासी

गिरधर हो गिरधर हो

Mais de sitara

Ver todaslogo

Você Pode Gostar