menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tere Jaisa

Vaibhav Bundhoo/Kamakshi Khannahuatong
petite_blueeyed_blonhuatong
Letra
Gravações
तेरे जैसा ना कोई था

ना है, ना रहेगा तेरे जैसा

तेरे जैसा ना कोई था

ना है, ना रहेगा तेरे जैसा

दुनिया ये जैसी भी है

तेरे होने से ये बचाने के लायक़ तो है

वैसे तो हम फ़िल्मी नहीं, पर मुमकिन ये है

कि शायद मेरे ख़्वाबों का नायक तू है

दुनिया ये जैसी भी है

तेरे होने से ये बचाने के लायक़ तो है

वैसे तो हम फ़िल्मी नहीं, पर मुमकिन ये है

कि शायद मेरे ख़्वाबों का नायक तू है

देखा मैंने यहाँ-वहाँ, देखा सारा जहाँ

तू है जाना-जाना, तेरे जैसा कहाँ कोई है

देखा मैंने यहाँ-वहाँ, देखा सारा जहाँ

तू है जाना-जाना, तेरे जैसा कहाँ कोई है

तेरे जैसा ना कोई था

ना है, ना रहेगा तेरे जैसा

तेरे जैसा ना कोई था

ना है, ना रहेगा तेरे जैसा

दुनिया ये जैसी भी है

तेरे होने से ये बचाने के लायक़ तो है

वैसे तो हम फ़िल्मी नहीं, पर उम्मीद ये है

कि शायद तेरे ख़्वाबों के नायक हम हैं

देखा मैंने यहाँ-वहाँ, देखा सारा जहाँ

तू है जाना-जाना, तेरे जैसा कहाँ कोई है

(देखा मैंने यहाँ-वहाँ, देखा सारा जहाँ)

(तू है जाना-जाना, तेरे जैसा कहाँ कोई है)

तेरे जैसा ना कोई था

ना है, ना रहेगा तेरे जैसा

तेरे जैसा ना कोई था

और ना है, ना रहेगा तेरे जैसा

दुनिया ये जैसी भी है

तेरे होने से ये बचाने के लायक़ तो है

वैसे तो हम फ़िल्मी नहीं, पर उम्मीद ये है

कि शायद तेरे ख़्वाबों के नायक हम हैं

देखा मैंने यहाँ-वहाँ, देखा सारा जहाँ

तू है जाना-जाना, तेरे जैसा कहाँ कोई है

देखा मैंने यहाँ-वहाँ, देखा सारा जहाँ

तू है जाना-जाना, तेरे जैसा कहाँ कोई है

तेरे जैसा ना कोई था

ना है, ना रहेगा तेरे जैसा

तेरे जैसा ना कोई था

ना है, ना रहेगा तेरे जैसा

तेरे जैसा ना कोई था

ना है, ना रहेगा तेरे जैसा

Mais de Vaibhav Bundhoo/Kamakshi Khanna

Ver todaslogo

Você Pode Gostar