menu-iconlogo
logo

Sajna Ve (Lofi)

logo
Letra
ओह ख़ुदाया होश मेरा

कैसे तू आए उड़ाए

ओह ख़ुदाया ज़िक्र तेरा

होंठों पे क्यूँ आए

ओह ख़ुदाया पल मेरा

मुझको तू बतलाए

ओह ख़ुदाया तेज़ हवा

तेरा नाम ले जाए, ओह सजना

ओ सजना वे.. ओ सजना वे

ओ सजना वे.. ओ सजना वे

ओ सजना वे.. सजना वे

सजना वे सजना वे

ओह

जे

है क्या पता

पता क्या दिल बुने

सुनाए जो तेरी कहानियाँ

आँखें कभी च्छूपाटी है

कभी दिखती हैं तेरी निशानियाँ

कोई बात ऐसी है नही

जिसमे बात तेरी हो नही

तेरे ख्वाब लेके जागे हैं हर सुबह

ओह ख़ुदाया मॅन ये मेरा

ऐसे क्यूँ मुस्काअए

ओह ख़ुदाया अक्स तेरा

मुझको है छ्छू जाए, ओह सजना

ओ सजना वे.. ओ सजना वे

ओ सजना वे.. ओ सजना वे