menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Milaa Yun (Slow Version)

Yashita Sharmahuatong
miomir777huatong
Letra
Gravações
ओ, तेरे आँसू से छलका है दर्द मेरा

तेरी ख़ुशियाँ हैं क़र्ज़ मेरा

मेरे ख़ून का हर क़तरा-क़तरा कह रहा

हम ही कहानी हैं, हम ही निशानी हैं

हम ही हमारे हैं यहाँ

छोटा ग़म है, खुशी नम है

हम ही किनारे हैं यहाँ

मिला यूँ जैसे बिछड़ा ना तू, मिला यूँ

खिला यूँ जैसे बिगड़ा ना तू, खिला यूँ

मेरा है तू, मेरा

Mais de Yashita Sharma

Ver todaslogo

Você Pode Gostar