menu-iconlogo
huatong
huatong
abhijeet-bhattacharya-pyaar-se-pyaar-hum-cover-image

Pyaar Se Pyaar Hum

Abhijeet Bhattacharyahuatong
SinghaniyaGrkhuatong
Тексты
Записи
प्यार से प्यार हम अब तो करने लगे

आप के प्यार में जीने मरने लगे

इस कदर आपसे हमको मोहब्बत हुई

इस कदर आपसे हमको मोहब्बत हुई

आप की धड़कनों में उतरने लगे

प्यार से प्यार हम अब तो करने लगे

अब नहीं हो रहा दिल पे काबो सनम

आप की चाहतो में है जादू सनम

अब नहीं हो रहा दिल पे काबो सनम

(आप की चाहतो में है जादू सनम) x2

अब होश न कुछ भी रहा ख़्वाबों में खो गए

ज़ुल्फ़ें टेल हम चैन से बाहों में सो गए

आप को देख के आहें भरने लगे

आप को देख के आहें भरने लगे

इस कदर आपसे हमको मोहब्बत हुई

इस कदर आपसे हमको मोहब्बत हुई

आप की धड़कनों में उतरने लगे

प्यार से प्यार हम अब तो करने लगे

एक दूजे को ऐसे तडपा गए

देखते ही देखते करीब आ गए

(एक दुझे को ऐसे तडपा गए

देखते ही देखते करीब आ गए) x2

छेड़े ज़रा मेहबूब को आवारगी कहे

चाहे सादा बस आप को दीवानगी कहे

आज तो हद से आगे गुजरने लगे

आज तो हद से आगे गुजरने लगे

इस कदर आपसे हमको मोहब्बत हुई

इस कदर आपसे हमको मोहब्बत हुई

आप की धड़कनों में उतरने लगे

आप की धड़कनों में उतरने लगे

प्यार से प्यार हम अब तो करने लगे

Еще от Abhijeet Bhattacharya

Смотреть всеlogo

Тебе Может Понравиться