ठा ठा ठायें ठायें
गोलियां चलेंगी दायें बाएं
रे धूल में मिलाके तेरा खून
करें कायें कायें
काले कौंए है यह काटेंगे शरीर को
लालची है सारे ना यह बाटेंगे
इस खीर को
मौत पर छाये
डर धूल में उड़ाये ये
बाग़ी तेरा काम डर मिट्टी में मिला दे
सोती तेरी किस्मत को धक्का दे जगा दे
ज़िंदा ही भागे मुर्दों का यह तो खेल है नहीं
सोने की चिड़िया है तेरा उसका मेल नहीं
चीर दो जो आगे आये
खींच लो जो हाथ आये
पत्थर की इमारतें है
हवा बोले सायें सायें
तेरा है जो उससे पास रख आस रख
कफ़न को बांधे अपनी साँस रख साँस रख