menu-iconlogo
huatong
huatong
acharya-aaj-mausam-bada-cover-image

AAJ MAUSAM BADA

Acharyahuatong
sagar-star-007huatong
Тексты
Записи
हो आज मौसम बड़ा बेईमान है

बड़ा बेईमान है, आज मौसम

हो आज मौसम बड़ा बेईमान है

बड़ा बेईमान है, आज मौसम

आने वाला कोई तूफ़ान है

कोई तूफ़ान है, आज मौसम

हो आज मौसम बड़ा बेईमान है

बड़ा बेईमान है, आज मौसम।

क्या हुआ है, हुआ कुछ नहीं है

क्या हुआ है, हुआ कुछ नहीं है

बात क्या है पता कुछ नहीं है

मुझसे कोई ख़ता हो गई तो

इसमें मेरी ख़ता कुछ नहीं है

ख़ूबसूरत है तू रुत जवान है

आज मौसम

हो आज मौसम बड़ा बेईमान है

बड़ा बेईमान है, आज मौसम

काली-काली घटा डर रही है

काली-काली घटा डर रही है

ठंडी आहें हवा भर रही है

सबको क्या-क्या गुमाँ हो रहे हैं

हर कली हमपे शक कर रही है

फूलों का दिल भी कुछ बदगुमान है

आज मौसम

हो आज मौसम बड़ा बेईमान है

बड़ा बेईमान है, आज मौसम

ऐ मेरे यार ऐ हुस्न वाले

ऐ मेरे यार ऐ हुस्न वाले

दिल किया मैंने तेरे हवाले

तेरी मर्ज़ी पे अब बात ठहरी

जीने दे चाहे तू मार डाले

तेरे हाथों में अब मेरी जान है

आज मौसम

हो आज मौसम बड़ा बेईमान है

बड़ा बेईमान है, आज मौसम

आने वाला कोई तूफ़ान है

कोई तूफ़ान है, आज मौसम

हो आज मौसम बड़ा बेईमान है

बड़ा बेईमान है, आज मौसम

आज मौसम

ओ हो हो हो

आज मौसम

आज मौसम

आज मौसम

🌹By- Acharya🌹

Еще от Acharya

Смотреть всеlogo

Тебе Может Понравиться