menu-iconlogo
logo

Aaja Ke Mile Hum Tum Dono (Album Version)

logo
Тексты
आजा के मिले हम तुम दोनो

आजा के मिले हम तुम दोनो

आजा के मिले हम तुम दोनो

उलफत की खानी बन जाए

रंगीन सवेरा हो जाए

रंगीन सवेरा हो जाए

और शाम सुहानी बन जाए

आजा के मिले हम तुम दोनो

हम प्यार में यूँ मदहोश रहे

लब कुच्छ ना कहें खामोश रहे

हम प्यार में यूँ मदहोश रहे

लब कुच्छ ना कहें खामोश रहे

आँखों में लिखे अफ़साना

दुनिया की ज़बानी बन जाए

आजा के मिले हम तुम दोनो

आजा ओ सनम हम वहाँ तक चले

जहाँ जागे ये धरती आमबर मिले

आजा ओ सनम हम वहाँ तक चले

जहाँ जागे ये धरती आमबर मिले

सागर की बने ल़हेरे गानो

लहरो की रवानी बन जाए

आजा के मिले हम तुम दोनो

हम प्यार का वो अंदाज़ बने

उलफत हसीन आवाज़ बने

हम प्यार का वो अंदाज़ बने

उलफत हसीन आवाज़ बने

हर वक़्त ज़माना दोहराए

इक ऐसी कहानी बन जाए

आजा के मिले हम तुम दोनो

आजा के मिले हम तुम दोनो

उलफत की खानी बन जाए

रंगीन सवेरा हो जाए

रंगीन सवेरा हो जाए

और शाम सुहानी बन जाए

आजा के मिले हम तुम दोनो.