ज़िंदगी की राह में
ज़िंदगी की राह में
ऐसे मकाम आने लगे
छ्चोड़ दी तो मंज़िल तो मंज़िल
छ्चोड़ दी तो मंज़िल तो मंज़िल
के पयाँ आने अलगे
ज़िंदगी की राह में
ज़िंदगी की राह में
ऐसे मकाम आने लगे
एक वो दिन था के
अपने भी चुराते थे नज़र
एक वो दिन था के
अपने भी चुराते थे नज़र
अजनबी महेफ़िल से भी
अजनबी महेफ़िल से भी
अब तो सलाम आने लगे
ज़िंदगी की राह में
ज़िंदगी की राह में
ऐसे मकाम आने लगे
ज़िंदगी की राह में
ऐसे मकाम आने लगे
आए मोहब्बत ये ना हो
उनकी ज़बा से कल कहीं
आए मोहब्बत…
आए मोहब्बत…
आए मोहब्बत…
आए मोहब्बत ये ना हो
उनकी ज़बा से कल कहीं
वो किसी का नाम ले
वो किसी का नाम ले
और मेरा नाम आने लगे
ज़िंदगी की राह में
ज़िंदगी की राह में
ऐसे मकाम आने लगे
आज कल रहती हैं
सबको मेरी गाज़लो की तलाश
आज कल रहती हैं
सबको मेरी गाज़लो की तलाश
घूम के अफ़साने भी अंजुम
घूम के अफ़साने भी अंजुम
मेरे को आने लगे
ज़िंदगी की राह में
ज़िंदगी की राह में
ऐसे मकाम आने लगे
ज़िंदगी की राह में
ऐसे मकाम आने लगे.