menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Saanson Ki Maala Pe Krishna Ka Naam

Aishwarya Pandithuatong
norman.mcgillishuatong
Тексты
Записи
प्रेम के रंग में ऐसी डूबी

बन गया एक ही रूप

बन गया एक ही रूप

प्रेम की माला जपते-जपते

आप बनी मैं श्याम

प्रेम की माला जपते-जपते

आप बनी मैं श्याम

साँसों की माला पे, सिमरूं कृष्णा नाम

साँसों की माला पे, सिमरूं मैं कृष्णा नाम

अपनी मन की मैं जानू और जानू कृष्णा नाम

साँसों की माला पे, सिमरूं मैं कृष्णा नाम

साँसों की माला पे, सिमरूं मैं कृष्णा नाम

अपनी मन की मैं जानू और जानू कृष्णा नाम

अपनी मन की मैं जानू और जानू कृष्णा नाम

साँसों की (साँसों की)

साँसों की माला पे, सिमरूं मैं कृष्णा नाम

साँसों की माला पे, सिमरूं मैं कृष्णा नाम

कृष्णा रंग में, ऐसी डूबी

बन गया एक ही रूप

बन गया एक ही रूप

कृष्णा रंग में, ऐसी डूबी

बन गया एक ही रूप

बन गया एक ही रूप

मेरे मन-मंदिर में रहता, कृष्णा तेरा नाम

मेरे मन-मंदिर में रहता, कृष्णा तेरा नाम

साँसों की (साँसों की)

साँसों की माला पे, सिमरूं मैं कृष्णा नाम

साँसों की माला पे, सिमरूं मैं कृष्णा नाम

कृष्णा रूप है सबसे निराला

क्या जाने ये लोग

क्या जाने ये लोग

कृष्णा रूप है सबसे निराला

क्या जानें ये लोग

क्या जानें ये लोग

कृष्णा नाम को रटते-रटते होते सारे काम

कृष्णा नाम को रटते-रटते होते सारे काम

साँसों की (साँसों की)

साँसों की माला पे, सिमरूं मैं कृष्णा नाम

साँसों की माला पे, सिमरूं मैं कृष्णा नाम

Еще от Aishwarya Pandit

Смотреть всеlogo

Тебе Может Понравиться