menu-iconlogo
huatong
huatong
Тексты
Записи
मैंने ख़ाबों में तुम्हारा नूर देखा है

दिल ने भी तुम को कहीं तो ज़रूर देखा है

मैं रोज़ तेरा चेहरा सुनहरा आँखों में लेके जगा

क्या जानता था तू ही था मेरा, अब जो मिला तो लगा

देर से ही सही, मगर तू मिला, मिला तो है ना

धीरे-धीरे सही, मगर फ़ासला मिटा तो है ना

देर से ही सही, मगर तू मिला, मिला तो है ना

धीरे-धीरे सही, मगर फ़ासला मिटा तो है ना

तुझ से किसी भी बहाने मैं रोज़ मिलता रहूँ

खुद को भी मैं जान लूँगा, जो मैं तुझे जान लूँ

तू जो दिखाए, देखे निगाहें, तू जो सुनाए, सुनूँ

साँसों की है अब किसे ज़रूरत? तेरे भरोसे जियूँ

देर से ही सही, मगर तू मिला, मिला तो है ना

धीरे-धीरे सही, मगर फ़ासला मिटा तो है ना

देर से ही सही, मगर तू मिला, मिला तो है ना

धीरे-धीरे सही, मगर फ़ासला मिटा तो है ना

Еще от Amaal Mallik/Arijit Singh/Kunaal Vermaa

Смотреть всеlogo

Тебе Может Понравиться