menu-iconlogo
huatong
huatong
Тексты
Записи
कोई ये बता दे मैं हूँ कहाँ

कोई तो बता दे मेरा पता

सही है के नहीं मेरी ये डगर

लूँ के नहीं मैं अपना ये सफ़र

डर लगता है सपनों से

कर दे ना ये तबाह

डर लगता है अपनों से

दे दे ना ये दग़ा

मैं चाँद हूँ या दाग हूँ

मैं राख़ हूँ या आग हूँ

मैं बूँद हूँ या हूँ लहर

मैं हूँ सुकूँ या हूँ कहर

कोई ये बता दे मैं कौन हूँ

क्यूँ हूँ मैं क्या हूँ मैं कौन हूँ

यकीं है के नहीं

खुद पे मुझको क्या

हूँ के नहीं मैं

है फरक पड़ता क्या

किसके कंधों पे रोऊँ

हो जाये जो खता

किसको राहों में ढूँढूँ

खो जाये जो पता

मैं चाँद हूँ या दाग हूँ

मैं राख़ हूँ या आग हूँ

मैं बूँद हूँ या हूँ लहर

मैं हूँ सुकूँ या हूँ कहर

मैं सच कहूँ या चुप रहूँ

दिल खोल दूँ या तोड़ दूँ

मैं हद करूँ या बस करूँ

मैं ज़िद करूँ या छोड़ दूँ

मैं चाँद हूँ या दाग हूँ

मैं राख़ हूँ या आग हूँ

मैं बूँद हूँ या हूँ लहर

मैं हूँ सुकूँ या हूँ कहर है है है

मैं कौन हूँ

Еще от Amit Trivedi/Meghna Mishra

Смотреть всеlogo

Тебе Может Понравиться