हो हो हो हो हम्म
एकदिन अकेले थे हम तुम
तुम मुझमें मैं तुम में गुम
मेरे कानो में आहिस्ता से
उस रोज़ कहा था जो तुमने
किसी और से ना वो केहना
तुम मेरे हो मेरे रेहना
तुम मेरे हो मेरे रेहना
तुम साथ मेरा हरदम देना
तुम मेरे हो मेरे रेहना
ओ ओ हो ओ ओ हो वो ओ हो वो ओ हो
दोनों जहाँ में है एक जगेह
जो मुझे बड़ी मेहफूज़ लगे
तेरी बाहें ये बाहें ये तेरी
बस इतनी सी दुनिया है मेरी
बाँहों में घेरे रेहना
तुम मेरे हो मेरे रेहना
तुम मेरे हो मेरे रेहना
ओ ओ हो ओ ओ हो वो ओ हो ओ ओ हो ओ ओ हो वो ओ हो
तुम ना होते तो दर्द ये दिल का
हद से बढ़ जाता
इश्क ना करता तुमपे ना मरता
तो मैं मर जाता
मेरे अन्दर मुझसे ज्यादा तुम
चलो आज करो ये वादा तुम
अलविदा अलविदा कभी ना केहना
तुम मेरे हो मेरे रेहना
तुम मेरे हो मेरे रेहना
तुम साथ मेरा हरदम देना
तुम मेरे हो मेरे रेहना
वो ओ हो वो ओ हो वो ओ हो
वो ओ हो वो ओ हो वो ओ हो