menu-iconlogo
huatong
huatong
Тексты
Записи
मंजिलें रुसवा है

खोया है रास्ता

आये ले जाये इतनी सी इल्तजा

ये मेरी ज़मानत है

तू मेरी अमानत है

आ आ आ आ

मुझको इरादे दे

कसमें दे वादे दे

मेरी दुआओं के इशारों को सहारे दे

दिल को ठिकाने दे

नये बहानें दे

ख़्वाबों की बारिशों को

मौसम के पैमाने दे

अपने करम की कर अदाएं

कर दे इधर भी तू निगाहें

सुन रहा है ना तू

रो रही हूँ मैं

सुन रहा है ना तू

क्यू रो रही हूँ मैं

यारा आ आ आ आ

वक़्त भी ठेहरा है

कैसे क्यूं ये हुआ

काश तू ऐसे आये

जैसे कोई दुआ

तू रूह की राहत है

तू मेरी इबादत है

आ आ आ अपने करम की कर अदाएं

कर दे इधर भी तू निगाहें

सुन रहा है ना तू

रो रही हूँ मैं

सुन रहा है ना तू

क्यूँ रो रही हूँ मैं

Еще от Ankit Tiwari/Raxstar/Shreya Ghoshal

Смотреть всеlogo

Тебе Может Понравиться