menu-iconlogo
huatong
huatong
Тексты
Записи
बूँ नारी नारी

ना ना नारी नारी वो ओ ओ ओ ओ नारी

बूँद बूँद में गुम सा है

ये सावन भी तो तुम सा है

बूँद बूँद में गुम सा है

ये सावन भी तो तुम सा है

एक अजनबी अहसास है

कुछ है नया कुछ ख़ास है

कसूर ये सारा मौसम का है

बूँद बूँद में गुम सा है (बूँद बूँद में)

ये सावन भी तो तुम सा है (ये सावन भी तो)

चलने दो मनमर्ज़ियाँ होने दो गुस्ताखियाँ

फिर कहाँ ये फुरसतें फिर कहाँ नज़दीकियाँ

कह दो तुम भी कहीं लापता तो नहीं

दिल तुम्हारा भी कुछ चाहता तो नहीं

बूँद बूँद में गुम सा है

ये सावन भी तो तुम सा है

एक अजनबी अहसास है

कुछ है नया कुछ ख़ास है

कसूर ये सारा मौसम का है

बूँद बूँद में गुम सा है

ये सावन भी तो तुम सा है

सिर्फ एक मेरे सिवा कुछ और ना देख तू

ख्वाहिशों के शहर में एक मैं हूँ एक तू

तुझको आना है तो बन के तू साँस आ

ना रहे दूरियाँ इस कदर पास आ

बूँद बूँद में गुम सा है

ये सावन भी तो तुम सा है

बस ये इजाज़त दे मुझे

जी भर के मैं पी लूँ तुझे

मैं प्यार हूँ और तू शबनम सा है

बूँद बूँद में गुम सा है (बूँद बूँद में)

ये सावन भी तो तुम सा है (ये सावन भी तो)

Еще от Arko/Jubin Nautiyal/Manoj Muntashir/Neeti Mohan

Смотреть всеlogo

Тебе Может Понравиться