मेरी बहना
हो मेरी बहना दीवानी है
मेरी बहना दीवानी है
पर वो समझती है
सबसे वो सयानी है
मेरा भैया
हो मेरा भैया दीवाना है
पर वो समझता है
सबसे वो सयाना है
मेरी बहना
हो मेरा भैया
रक्षा करे भगवान् तुम्हारी
रक्षा करे भगवान् तुम्हारी
तुमसे है हर बात हमारी
दर मत बेहना
बांधह दे राखी
उस रब पे सब छोड़ दे बाकि
दुनिया आणि जानी है
मेरी बहना दीवानी है
पर वो समझती है
सबसे वो सयानी है
मेरा भैया
हो मेरी बहना
तुम क्या जानो चाह किसी की
तुम क्या जानो चाह किसी की
तुमको क्या परवाह किसी की
मुझको तुमसे प्यार है कितना,
मुझको तुमसे प्यार है कितना
इतना नहीं, उतना नहीं,
जितना सागर में पानी है
मेरी बहना दीवानी है
पर वो समझती है सबसे वो सयानी है
मेरा भय्या
हो मेरी बहना
राखी का त्यौहार मनाएं
राखी का त्यौहार मनाएं
आओ झूमें नाचें गायें
याद वो आयी रात अँधेरी
एक बहिन थी और भी मेरी
उसका बाक़ी क़र्ज़ है मुझपर
उसका बदला फ़र्ज़ है मुझपर
जिसकी ये कहानी है
मेरी बहना दीवानी है
पर वो समझती है
सबसे वो सयानी है
मेरा भैया दीवाना है
पर वो समझता है
सबसे वो सयाना है
मेरी बहना
हो मेरा भैया.