तुम ने जीने की कस्में किसी के साथ खा तो ली हैं
पर तेरे ना मरने का इरादा मैं पूरा करूँगा
तुझे आवाज़ों की बाहों में कस्स के मैं रखूँगा
के वक़्त की मौत हे हूमें जुड़ा करेगी
मेरी रहेगी तू मेरी ना हो के भी
ओ ओओ हो ओ ओ ओ ओ हो ओ ओ ओ हो
तूफान बन के जो आओगी, मुस्कुराते हे पावगी
निचोड़ड़ लो चाहे इस दिल को, लहू के आख़िरी कतरे तक
धड़कन धड़केगी तेरे नाम की
ओ ओ ओ हो
यूँ तो शामें हज़ारों रही गवाह सनम, मगर फिर भी
तेरी कहानी में ना सही, किस्सा कोई मेरे नाम का
मेरी कहानी तो तू हे
ओ ओ ओ हो
बूँद मैं, आब तू
आँच मैं, आग तू
जिस्म मैं, रूह है तू
तू मुझसे, मैं तुझसे हे हूँ
ओ ओ ओ हो
तूने जेनाए की कस्में किसी के साथ खा तो ली हैं
पर तेरे ना मरने का इरादा मैं पूरा करूँगा
तुझे आवाज़ों की बाहों में कस्स के मैं रखूँगा
के वक़्त की मौत हे हूमें जुड़ा करेगी
मेरी रहेगी तू मेरी ना हो के भी
ओःओओहो
मेरी रहेगी ओःओओओहो मेरी रहेगी
ओःओओओहो ओःओओहो