menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Katputli Ke Dhaage

Himonshu Parikh/Anumita Nadesanhuatong
searches1huatong
Тексты
Записи
मेरे रास्ते लिखे हैं ज़िंदगी ने

तुझे छोड़ के चला मैं बेबसी से

कठपुतली के धागे

हम को दूर कहीं ले जाएँगे

सागर में दिखते तारों

जैसे हम भी मिल जाएँगे

कठपुतली के धागे

हम को दूर कहीं ले जाएँगे

सागर में दिखते तारों

जैसे हम भी मिल जाएँगे

मैं क्यूँ, खोया खोया सा?

उड़ रहा हू पर, यह दिल क्यूँ डूब रहा?

मैं क्यूँ, खोया खोया सा?

उड़ रहा हू पर, यह दिल क्यूँ डूब रहा?

सुनने, कह रहा नसीब जो मुझी से

चले, फिर भी तेरी धुन पे मॅन खुदी से

कठपुतली के धागे

हम को दूर कहीं ले जाएँगे

सागर में दिखते तारों

जैसे हम भी मिल जाएँगे

कठपुतली के धागे

हम को दूर कहीं ले जाएँगे

सागर में दिखते तारों

जैसे हम भी मिल जाएँगे

Еще от Himonshu Parikh/Anumita Nadesan

Смотреть всеlogo

Тебе Может Понравиться