menu-iconlogo
huatong
huatong
Тексты
Записи
अँखियाँ ने अँखियाँ नू रब जाने

क्यों दिए फ़ासले

अँखियाँ ने अँखियाँ नू रब जाने

क्यों दिए फ़ासले

रोंदियाँ ने छम छम कर के

तेरी यादों में मर के

रोंदियाँ ने छम छम कर के

तेरी यादों में मर के

भूल गईआं जिन्दड़ी दे रास्ते

अँखियाँ ने अँखियाँ नू रब जाने

क्यों दिए फ़ासले

अँखियाँ ने अँखियाँ नू रब जाने

क्यों दिए फ़ासले

दुनिया की भीड़ में मैं

तन्हाँ सी हो गयी

पाकर जो तुझको खोया

खुद ही मैं खो गयी

दुनिया की भीड़ में मैं

तन्हाँ सी हो गयी

पाकर जो तुझको खोया

खुद ही मैं खो गयी

क्या बताऊँ तेरे बिन

काजल से हैं ये दिन

तारे भी बुझे बुझे हैं रात में

अँखियाँ ने अँखियाँ नू रब जाने

क्यों दिए फ़ासले

राहों में बैठे बैठे

नैन पथरा गए

खुशियों के होंठों पे

दर्द कैसे आ गए

राहों में बैठे बैठे

नैन पथरा गए

खुशियों के होंठों पे

दर्द कैसे आ गए

सपने जो रूठे रूठे

जुड़ के जो दिल हैं टूटे

टूटी हैं लकीरें भी ये हाथ में

अँखियाँ ने अँखियाँ नू रब जाने

क्यों दिए फ़ासले

अँखियाँ ने अँखियाँ नू रब जाने

क्यों दिए फ़ासले

Еще от Kanika Kapoor/Arjuna Harjai/EZU/Raxstar

Смотреть всеlogo

Тебе Может Понравиться