menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Main Bola Hey!

Karthik Raohuatong
orlandofhuatong
Тексты
Записи
मैं बोला हे वो मानी तो

आँखों से लोरी वो सुना दे तो

सपनों में मैं बह जाऊँगा मुझको रोको

मैं बोला हे वो आए तो

दो पल साथ बिताए तो

दिल के राज़ सुनाऊँगा मुझको रोको

हाँ तुम रोको

पर हमको तुम रोको ना

जब हम ऐसे खोए हों

अपनी छोटी दुनिया में

क्यूँ हमको तुम रोकोगे

मैं बोला हे वो मानी तो

आँखों से लोरी वो सुनाए तो

सपनों में मैं बह जाऊँगा मुझको रोको ह्म्म्म

मैं बोला हे वो मानी तो

आँखों से लोरी वो सुनाए तो

सपनों में मैं बह जाऊँगा मुझको रोको

मैं सोचूँ ये तू माने तो

चाँद पे घर बनाके हम

दुनिया ढलते देखेंगे हाँ सोचो

मैं सोचूँ ये तू आए तो

तारों को लुभाके हम

हर लम्हा सजाएंगे हाँ सोचो

हाँ तुम सोचो

तुम भी ऐसा सोचो ना

जब हम ऐसे खोए हों

तारों की उन गलियों में

कैसे हमको ढूंढोगे

मैं बोला हे वो मानी तो

आँखों से लोरी वो सुना दे तो

सपनों में मैं बह जाऊँगा मुझको रोको

मैं बोला हे

Еще от Karthik Rao

Смотреть всеlogo

Тебе Может Понравиться