menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

jaanu na

Kasyaphuatong
kyliekylie1huatong
Тексты
Записи
बेख़बर सा दिल मेरा तुझसे जुड़ा तो

खो गया बेइंतिहा

जो कभी ना सोचा वो तुमसे हुआ है

बन गए तुम हर वजह

तुझको छुपा लूँ, हर पल सँभालूँ

तू ही तो है मेरा ये जहाँ

तेरे बिन जीना अब मैं जानूँ ना

अब मैं जानूँ ना

तेरे बिन ख़ुशियाँ अब मैं चाहूँ ना

अब मैं चाहूँ ना

जानूँ ना

हाँ, कितनी हसीं तू, ਜਾਨੀਏ

मेरी जान ले जाए नज़रों से

हाँ, तेरी वफ़ा के सारे पल

मुझको तेरे हवाले कर जाएँ

लम्हा ठहरा है

इस लम्हे में खो जाएँ ना

दिल बस ये चाहे

तू मुझसे ना हो अब जुदा

तुझको छुपा लूँ, हर पल सँभालूँ

तू ही तो है मेरा ये जहाँ

तेरे बिन जीना अब मैं जानूँ ना

अब मैं जानूँ ना

तेरे बिन ख़ुशियाँ अब मैं चाहूँ ना

अब मैं चाहूँ ना

जानूँ ना

हाँ, जानूँ ना

Еще от Kasyap

Смотреть всеlogo

Тебе Может Понравиться