menu-iconlogo
logo

Teri Ada

logo
Тексты
तुमने मेरी बेनूर ज़िंदगी सजा दी

रूठी सुभाएँ फिर दिला दी

पहले ना यूं ख़्वाबों के जैसी दुनिया थी

आधी अधूरी खुशियां थी

मेरा जहां पूरा हुआ

तुझमे हूँ में डूबा हुआ

कैसे करूँ तारीफ़ में

तू ही बता

तेरी अदा तेरी अदा

दिल ले गयी तेरी अदा

सबसे हसीन सबसे जुदा

तेरी अदा तेरी अदा

मौसम बदलते है मेरे

आने से जाने से तेरे

तू हवा सा चल रहा है

ओह हो होओओ

पहले कदम से दिलों की

तेरी मेरी मंज़िलों की

तू कहानी लिख रहा है

मेरा जहां पूरा हुआ

तुझमे हूँ में डूबा हुआ

कैसे करूँ तारीफ़ में

तू ही बता हाँ

तेरी अदा तेरी अदा

दिल ले गयी तेरी अदा

सबसे हसीन सबसे जुदा

तेरी अदा तेरी अदा

लिखा है लिखा है

लिखा है लकीरों में

कोई सकेगा ना मिटा

खिला है खिला है

खिला है सवेरा ये

तू लेके आया जब सुबह

लिखा है लिखा है

लिखा है लकीरों में

कोई सकेगा ना मिटा

खिला है खिला है

खिला है सवेरा ये

तू लेके आया जब सुबह

Teri Ada от Kaushik-Guddu - Тексты & Каверы