मेरी तमन्नाओं की
तक़दीर तुम संवार दो
मेरी तमन्नाओं की
तक़दीर तुम संवार दो
प्यासी है ज़िन्दगी और
मुझे प्यार दो
और मुझे प्यार दो
मेरी तमन्नाओं की
तक़दीर तुम संवार दो
प्यासी है ज़िन्दगी
और मुझे प्यार दो
और मुझे प्यार दो
सारा गगन मंडप हैसारा जग बाराती
सारा जग बाराती
सारा गगन मंडप
है सारा जग बाराती
मनन के फेरे सच्चे
सच्चे हैं हम साथी
लाज का यह घूँघट
पैट आज तोह उतार दो
प्यासी है ज़िन्दगी और
मुझे प्यार दो
और मुझे प्यार दो
धरती करवट बदले
बदले हर मौसम
बदले हर मौसम
धरती करवट बदले
बदले हर मौसम
बदले हर मौसम
प्रीत के पुजारी हैं
बदलेंगे नहीं हम
पतझड़ सा जीवन है
प्यार की बहार दो
प्यासी है ज़िन्दगी और
मुझे प्यार दो
और मुझे प्यार दो
मेरी तमन्नाओं की
तक़दीर तुम संवार दो
प्यासी है ज़िन्दगी और
मुझे प्यार दो
और मुझे प्यार दो.