menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Rona kabhi nahi rona kishor da

KETAN Rhuatong
🌃🌟S_🅰️_Y_🅰️_R🌟🌃huatong
Тексты
Записи
रोना कभी नहीं रोना

चाहे टूट जाए कोई खिलौना

सोना चुपके से सोना

चाहे टूट जाए कोई सपना सलोना

रोना कभी नहीं रोना...

दुःख-सुख की क्या बात है

क्या दिन है क्या रात है

आँसू भी मुस्कान बनें

यह तो अपने हाथ है

आशाओं की डोरी में सदा

तुम मन के फूल पिरोना

रोना कभी नहीं रोना...

देखो बच्चों बाग़ में

सब कलियाँ नहीं खिलतीं

दुनिया में इंसान को

सब चीज़ें नहीं मिलतीं

अपना नहीं तुम उसके लिए

जो अपना है नहीं खोना

रोना कभी नहीं रोना...

रंग से और न धाम से

जात से और न नाम से

इज़्ज़त मिलती है यहाँ

देखो अच्छे काम से

कोई काम बुरा तुम मत करना

बदनाम कभी नहीं होना

रोना कभी नहीं रोना...

Еще от KETAN R

Смотреть всеlogo

Тебе Может Понравиться

Rona kabhi nahi rona kishor da от KETAN R - Тексты & Каверы