menu-iconlogo
logo

Mere Ghar Aage Hai Do Do Galiyan

logo
Тексты
मेरे घर आयेज हैं दो दो गलियाँ

हो मेरे घर आयेज हैं दो दो गलियाँ

दो दो गलियाँ दो दो गलियाँ

दो दो गलियाँ दो दो गलियाँ

हो मेरे घर आयेज हैं दो दो गलियाँ

हो मेरे घर आयेज हैं दो दो गलियाँ

एक जाए साहब के बंगले को

एक जाए जहाँ रहे भोली मलनिया

हो हो हो हो हो हो हो

हो हो दो दो दो दो

दो दो हैं गलियाँ

हो मेरे घर आयेज हैं दो दो गलियाँ

हो मेरे घर आयेज हैं दो दो गलियाँ

बंगले में है इक साहब की छ्होरी

बंगले में है इक साहब की छ्होरी

साहब की छ्होरी

छत पाट गोरी गोरी छ्होरी

सीटी बाजावे और हुमको बुलावे

और हुमको बुलावे

बोले अँग्रेज़ी बतियां

गीत पीट गीत पीट

बोले अँग्रेज़ी बतियां

हो हो हो हो हो दो दो

दो दो दो दो हैं गलियाँ

हो मेरे घर आयेज हैं दो दो गलियाँ

हो मेरे घर आयेज हैं दो दो गलियाँ

बगिया में आ जेया

ओ मोरे राजा बगिया में आ जेया

ओ मोरे राजा ओ ओ मोरे राजा

बगिया में आ जेया ओ मोरे राजा

टूटी झोपडिया में

टूटी झोपडिया में रहने वाली

मालन की छ्होरी है भोली भाली

हुमको देख के गावे कजरिया

हाय रामा देख के गावे कजरिया

गावे कजरिया डाले झूलनिया

गावे कजरिया डाले झूलनिया

हो हो हो हो हो दो दो

दो दो दो दो हैं गलियाँ

हो मेरे घर आयेज हैं दो दो गलियाँ

हो मेरे घर आयेज हैं दो दो गलियाँ