menu-iconlogo
huatong
huatong
Тексты
Записи
कभी उफ़, कभी हाए, कभी hi, कभी bye

कभी आए, कभी जाए, कभी क्यूँ, कभी why

कभी yes कभी no, कभी हाँ कभी ना

रानी ये भी कोई बात है?

चार दिन की चाँदनी है फिर काली रात है

ढल जाएगी ये जवानी, सोचने की बात है

हाँ, दुनिया में आई हो तो love कर लो

दुनिया में आई हो तो love कर लो

थोड़ा सा जी लो, थोड़ा थोड़ा मर लो

हाँ, दुनिया में आई हो तो love कर लो

दुनिया में आई हो तो love कर लो

थोड़ा सा जी लो, थोड़ा थोड़ा मर लो

दुनिया में आए हो तो love कर लो

दुनिया में आए हो तो love कर लो

थोड़ा सा जी लो, थोड़ा थोड़ा मर लो

हो, रानी के कानों मे झुमके की जोड़ी है

पैरों में चाँदी की पायल निगोड़ी है

हाँ, चाँदी की पायल ये ५६ करोड़ी है

रूप की दौलत ये बरसों में जोड़ी है

नन्हा सा दिल मेरा धड़के है सीने में

पूरे किए हैं १६ पिछले महीने में

अखियाँ गुलेल मेरी, मारूँगी सीने में

फिर तुझ को और मज़ा आएगा जीने में

दिल में मोहब्बत का रंग भर लो

दिल में मोहब्बत का रंग भर लो

थोड़ा सा जी लो, थोड़ा थोड़ा मर लो

दुनिया में आए हो तो love कर लो

दुनिया में आए हो तो love कर लो

थोड़ा सा जी लो, थोड़ा थोड़ा मर लो

हाँ, थोड़ा सा जी लो, थोड़ा थोड़ा मर लो

हो, यूँ ही अकड़ती है, लड़की कड़क है तू

June की गर्मी में ठंडी सड़क है तू

हाँ, जान से प्यारी है, जान ए जिगर है तू

मेरी मोहब्बत का पहला असर है तू

तू थोड़ा मीठा है, थोड़ा सा कड़वा है

हम तुम अलग सही, दिल अपना जुड़वा है

तू मेरी चाहत का पहला करिश्मा है

मैं सब से कह दूँगी, "तू मेरा बलमा है"

जी भर के जी लो रानी, ऐश कर लो

जी भर के जी लो रानी, ऐश कर लो

थोड़ा सा जी लो, थोड़ा थोड़ा मर लो

दुनिया में आए हो तो love कर लो

दुनिया में आए हो तो love कर लो

थोड़ा सा जी लो, थोड़ा थोड़ा मर लो

हाँ, थोड़ा सा जी लो, थोड़ा थोड़ा मर लो

Еще от Kumar Sanu/Kavita Krishnamurthy

Смотреть всеlogo

Тебе Может Понравиться