रामा-रामा रटते-रटते बीती रे उमरिया
रामा-रामा रटते-रटते बीती रे उमरिया
रघुकुल नंदन, कब आओगे...?
रघुकुल नंदन, कब आओगे दास की झोपड़िया?
रामा-रामा रटते-रटते बीती रे उमरिया
रामा-रामा रटते-रटते बीती रे उमरिया
रघुकुल नंदन, कब आओगे...?
रघुकुल नंदन, कब आओगे दास की झोपड़िया?
रामा-रामा रटते-रटते...
द्वार तुम्हारे खड़ा हूँ, प्रभु जी, हृदय से मुझको लगा लो ना
द्वार तुम्हारे खड़ा हूँ, प्रभु जी, हृदय से मुझको लगा लो ना
दर-दर ठोकर खाई मैंने, अपना मुझे बना लो ना
दर-दर ठोकर खाई मैंने, अपना मुझे बना लो ना
हर डगर से हार गया मैं...
हर डगर से हार गया मैं, डालो एक नज़रिया
रामा-रामा रटते-रटते बीती रे उमरिया
रामा-रामा रटते-रटते बीती रे उमरिया
रघुकुल नंदन, कब आओगे...?
रघुकुल नंदन, कब आओगे दास की झोपड़िया?
रामा-रामा रटते-रटते...
मैं तो एक नादान-सा प्राणी, लीला तुम्हारी ना समझूँ
मैं तो एक नादान-सा प्राणी, लीला तुम्हारी ना समझूँ
तनिक तुम्हारे दर्शन के हित तिनका-तिनका मैं तड़पूँ
तनिक तुम्हारे दर्शन के हित तिनका-तिनका मैं तड़पूँ
प्रभु जी, मुझको भूल गए क्या?
प्रभु जी, मुझको भूल गए, लो दास की खबरिया
रामा-रामा रटते-रटते बीती रे उमरिया
रामा-रामा रटते-रटते बीती रे उमरिया
रघुकुल नंदन, कब आओगे...?
रघुकुल नंदन, कब आओगे दास की झोपड़िया?
रामा-रामा रटते-रटते...