menu-iconlogo
huatong
huatong
Тексты
Записи
थोड़ी फ़ुर्सत भी, मेरी जाँ, कभी बाँहों को दीजिए

थोड़ी फ़ुर्सत भी, मेरी जाँ, कभी बाँहों को दीजिए

आज की रात मज़ा हुस्न का आँखों से लीजिए

आज की रात मज़ा हुस्न का आँखों से लीजिए

वक़्त बर्बाद ना बिन बात की बातों में कीजिए

वक़्त बर्बाद ना बिन बात की बातों में कीजिए

आज की रात मज़ा हुस्न का आँखों से लीजिए

आज की रात मज़ा हुस्न का आँखों से लीजिए

ओ, जान की क़ुर्बानी ले-ले, दिलबर-जानी

तबाही पक्की है, आग तू, मैं पानी

जान की क़ुर्बानी ले-ले, दिलबर-जानी

तबाही पक्की है, आग तू, मैं पानी

मेरे महबूब, समझिए ज़रा मौक़े की नज़ाकत

आ, मेरे महबूब, समझिए ज़रा मौक़े की नज़ाकत

के ख़रीदी नहीं जा सकती हसीनों की इजाज़त

के ख़रीदी नहीं जा सकती हसीनों की इजाज़त

नाज़ इतना..., मेरी जाँ

नाज़ इतना भी नहीं खोखले वादों पे कीजिए

आज की रात मज़ा हुस्न का आँखों से लीजिए

आज की रात मज़ा हुस्न का आँखों से लीजिए

ओ, जान की क़ुर्बानी ले-ले, दिलबर-जानी

तबाही पक्की है, आग तू, मैं पानी

जान की क़ुर्बानी ले-ले, दिलबर-जानी

तबाही पक्की है, आग तू, मैं पानी

Еще от Madhubanti Bagchi/Divya Kumar/Sachin-Jigar

Смотреть всеlogo

Тебе Может Понравиться