menu-iconlogo
huatong
huatong
Тексты
Записи
तुझको बना दूँ मैं अपना खुदा

और सजदे तेरे कर सकूं

मांगू दुआ साथ होने की तेरे

कांधे पे सर रख सकूं

धागा एक बांधूं

तुझको मन्नत बना लूँ

कागज़ पे दिल के

तेरी सूरत बना लूँ

छूटे कभी ना

वो आदत बना लूँ

आ शिद्दत बना लूँ तुझे

किस्मत बना लूँ

मेरी चाहत बना लूँ

दिल से मैं मांगू

इबादत बना लूँ

छूटे कभी ना

वो आदत बना लूँ

आ शिद्दत बना लूँ तुझे

किस्मत बना लूँ

मेरी चाहत बना लूँ

दिल से मैं मांगू

इबादत बना लूँ

छूटे कभी ना

वो आदत बना लूँ

आ शिद्दत बना लूँ तुझे

ओ आ आ आ आ आ

क्यूँ ये हदें हैं

ये क्यूँ सरहदें हैं

इतने है क्यूँ फासलें

मंज़िल तेरी मेरी जब एक है तो

क्यूँ है अलग रास्ते

इश्क़ की ऐसी

कहावत बना लूँ

पानी पे लिख दूँ

लिखावट बना लूँ

गूंजे सदा

वो आहट बना लूँ

आ शिद्दत बना लूँ तुझे

दिल की मैं तुझको सजावट बना लू

कुछ भी न बोलू मुस्कराहट बना लू

मर से खुदा की बरकत बना लू

आ शिद्दत बना लूँ तुझे

किस्मत बना लूँ

मेरी चाहत बना लूँ

दिल से मैं मांगू

इबादत बना लूँ

छूटे कभी ना

वो आदत बना लूँ

आ शिद्दत बना लूँ तुझे

ये खारा समुंदर

मेरा गवाह है

इश्क़ है मेरा या

मेरा गुनाह है

तुझको सजा और

अदालत बना लूँ

आ शिद्दत बना लूँ तुझे

Еще от MANAN BHARDWAJ

Смотреть всеlogo

Тебе Может Понравиться