बात इतनी सी है
के दे बैठे है दिल तुम्हे
खो गए है कही क्या
कर गए हो हमें
रूठे तो बात तुमसे ना करे
पर बात तेरी ही करें
रहना है बनके तेरा
माहिया तू रहना मेरा
चौखट तेरी डेरा मेरा
उल्फत मेरी चेहरा तेरा
रहना बनके तेरा
माहिया तू रहना मेरा
आस इतनी सी है
तू नजरो से यू चलना हो
आस इतनी सी है
तू नजरो से यू चलना हो
तू दिखे ना हमें
ऐसे भी दो पल ना हो
रूठे तो चेहरा तेरा
ना दिखे पर चेहरा दिखे
रहना है बन के तेरा
माहिया तू रहना मेरा
चौखट तेरी डेरा मेरा
उल्फत मेरी चेहरा तेरा
रहना है बनके तेरा
माहिया तू रहना मेरा