menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Phir Bhi Tumko Chaahungi‬‎

Manoj Muntashir/Mithoon/Shraddha Kapoorhuatong
perfectthghuatong
Тексты
Записи
ओ ओ ओ ओ ओ

बाहों में तेरी आके लगा

मेरा सफ़र तोह यहीं तक है

तुमसे शुरू तुमपे ही खत्म

मेरी कहानी तुम्ही तक है

दिल को जो दे राहत सी

तुझमे है वो ख़ामोशी

सौ बार तलाश लिया खुदको

कुछ तेरे सिवा न मिला मुझको

सांसों से रिश्ता तोड़ भी लूँ

तुमसे तोड़ न पाऊँगी

हम्म हम्म

मैं फिर भी तुमको चाहूँगी

मैं फिर भी तुमको चाहूँगी

इस चाहत में मर जाउंगी

मैं फिर भी तुमको चाहूँगी

आँखें खुली तोह मैं देखूं तुझे

सिर्फ ये ही फरमाइश है

पेहली तोह मुझको याद नहीं

तू मेरी आखिरी ख्वाहिश है

सेह लूँ मैं अब तेरी कमी

मुझसे ये होगा ही नहीं

तुम ऐसे मुझमे शामिल हो

तुम जान मेरी तुम ही दिल हो

शायद मैं भुला दूँ खुद को भी

पर तुमको भूल न पाऊँगी

हो हो हो

मैं फिर भी तुमको चाहूँगी

मैं फिर भी तुमको चाहूँगी

इस चाहत में मर जाउंगी

मैं फिर भी तुमको चाहूँगी

मैं फिर भी तुमको चाहूँगी

मैं फिर भी तुमको चाहूँगी

Еще от Manoj Muntashir/Mithoon/Shraddha Kapoor

Смотреть всеlogo

Тебе Может Понравиться