menu-iconlogo
huatong
huatong
master-saleemritu-pathak-razia-gundo-mein-phas-gayi-cover-image

Razia Gundo Mein Phas Gayi

Master Saleem/Ritu Pathakhuatong
mrspeakehuatong
Тексты
Записи
Ladies and gentlemen

What you′re about to experience

With us, with us, with us, with us (done before)

Before dawn, the viel will be uncovered

And all will know the truth

So, are you ready? (Three, two, one)

कर गया चार सौ बीसी तुझको देख के दिल ये

ज़ालिम ३६५ दिन में इक दिन तो तू मिल ले

कर गया चार सौ बीसी तुझको देख के दिल ये

ज़ालिम ३६५ दिन में इक दिन तो तू मिल ले

ग़लती से कल मैं इन्हें देख के जो, यूँ ही ज़रा सा हँस गई

ग़लती से कल मैं इन्हें देख के जो, यूँ ही ज़रा सा हँस गई

अल्लाह बचाए मेरी जान के रज़िया गुंडों में फँस गई

ओए-होए-होए-होए, अल्लाह बचाए तेरी जाँ के रज़िया गुंडों में फँस गई, हाए

रज़िया

के रज़िया

(के रज़िया)

(के रज़िया)

हाए, इसका गुलाबी रंग, इसका किताबी रंग, आओ ज़रा नैनों से पढ़ें

मेरी जवानी पर जान भी लुटा दूँ 'गर, तो भी कोई घाटा ना पड़े

इसका गुलाबी रंग, इसका किताबी रंग, आओ ज़रा नैनों से पढ़ें

हाँ, मेरी जवानी पर जान भी लुटा दूँ ′गर, तो भी कोई घाटा ना पड़े

उतरा नहीं अब तक जहर, मैं इस तरह से डस गई

उतरा नहीं अब तक जहर, मैं इस तरह से डस गई

अल्लाह बचाए मेरी जान के रज़िया गुंडों में फँस गई

अल्लाह बचाए मेरी जान के रज़िया गुंडों में फँस गई

हो, अल्लाह बचाए तेरी जाँ के रज़िया गुंडों में फँस गई, हाए

हो, इसको ना सोने देंगे, किसी का ना होने देंगे

कहीं का ना छोड़ेंगे इसे

हाँ, आँहें भी ना भरने देंगे, उफ़ भी ना करने देंगे

बोलो ज़रा बोलोगे किसे?

हाँ, इसको ना सोने देंगे, किसी का ना होने देंगे

कहीं का ना छोड़ेंगे इसे

हाँ, आँहें भी ना भरने देंगे, उफ़ भी ना करने देंगे

बोलो ज़रा बोलोगे किसे?

बचना मेरा मुश्किल है, मैं आज तो बस गई

बचना मेरा मुश्किल है, मैं आज तो बस गई

अल्लाह बचाए मेरी जान के रज़िया गुंडों में फँस गई

ओए-होए-होए-होए, अल्लाह बचाए तेरी जाँ के रज़िया गुंडों में फँस गई, हाए

ग़लती से कल मैं इन्हें देख के जो, यूँ ही ज़रा सा हँस गई

ग़लती से कल मैं इन्हें देख के जो, यूँ ही ज़रा सा हँस गई

अल्लाह बचाए मेरी जान के रज़िया गुंडों में फँस गई

अल्लाह बचाए मेरी जान के रज़िया गुंडों में फँस गई

होए-होए, अल्लाह बचाए तेरी जाँ के रज़िया गुंडों में फँस गई, हाए

रज़िया

के रज़िया

(के रज़िया)

रज़िया

(के रज़िया)

रज़िया

Еще от Master Saleem/Ritu Pathak

Смотреть всеlogo

Тебе Может Понравиться