menu-iconlogo
huatong
huatong
maulin-patel-supersingers-tum-ho-mera-pyaar-cover-image

Supersingers Tum Ho Mera Pyaar

Maulin Patelhuatong
Aks-Anshhuatong
Тексты
Записи
****

****

जिस्म से रूह तक, है तुम्हारे निशाँ

बन गए तूम मेरी ज़िन्दगी

****

जिस्म से रूह तक, है तुम्हारे निशाँ

बन गए तूम मेरी ज़िन्दगी

जब से तुम हो मिले

जान ओ दिल है खिले

तुमसे वाहबस्ता है, हर ख़ुशी

तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार

तुमको ही बसाया मैंने यादो में

तुमसे है नशा, तुमसे है खुमार

तुमको ही सजाया मैंने ख़्वाबों में

तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार

तुमको ही बसाया मैंने यादो में...

INTERLUDE...

****

****

जब मिले नहीं थे तुम, ना थी खुशियाँ ना ग़म

तुम मिले तो बदले ज़िन्दगी के ये मौसम

हो... सुन रहा है जो दुवा मेरा रब है तुझमे

हर जगह था कुछ कम मिला मुझे सब तुझ में

रात दिन देखना तुझको आदत मेरी

यू तुझे चाहना है इबादात मेरी

तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार

तुमको ही बसाया मैंने यादो में

तुमसे है नशा, तुमसे है खुमार

तुमको ही सजाया मैंने ख़्वाबों में

तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार

तुमको ही बसाया मैंने यादो में

****

****

जिस्म से रूह तक, है तुम्हारे निशाँ

बन गए तूम मेरी ज़िन्दगी

INTERLUDE...

****

****

आँखें सेहरा मेरी, तू है भीगा एक बादल

मेरी ख्वाइशों में तू, तेरे लिए मैं पागल

ओ हो तुम है बहती नदी, डूबा डूबा मैं साहिल

मैं हु तुझ में फना, तू ही मेरा है हासिल

जब से तू ओ सनम, मेरी बाहों में है

इक उजाला सा दिल, की पनाहों में है...

तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार

तुमको ही बसाया मैंने यादो में

तुमसे है नशा, तुमसे है खुमार

तुमको ही सजाया मैंने ख़्वाबों में

तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार

तुमको ही बसाया मैंने यादो में

तुमसे है नशा, तुमसे है खुमार

तुमको ही सजाया मैंने ख़्वाबों में

तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार

तुमको ही बसाया मैंने यादो में

तुमसे है नशा, तुमसे है खुमार

तुमको ही सजाया मैंने ख़्वाबों में

तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार

तुमको ही बसाया मैंने यादो में

तुमसे है नशा, तुमसे है खुमार

तुमको ही सजाया मैंने ख़्वाबों में

Еще от Maulin Patel

Смотреть всеlogo

Тебе Может Понравиться