menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Aye Khuda

Mukhtiyar Ali/Sameer Khanhuatong
purplemathewshuatong
Тексты
Записи
ऐ ख़ुदा, ख़ुद को तुझसे मिलाने चला मैं

अपने दर्दों को काँधों पे लादे चला मैं

चला मैं, चलो ना मेरे साथ में, खड़ा हूँ तेरी राहों में

ऐ ख़ुदा, ख़ुद को तुझसे मिलाने चला मैं

खेंच-खेंच के ख़ुद को, लो वापस चला मैं

चला मैं, चलो ना तेरी चाह में, उठा ले मुझे बाँहों में

तू या तो ख़ुद से मिला दे, या तो मुझको मिटा दे

या मुझे आक कर

तू या तो मुझको सज़ा दे, या तो मुझको जज़ा दे

या मुझे मु'आफ़ कर

ऐ ख़ुदा

बेख़ुदी में यूँ मुझसे जो मिलने चला तू

भूलता है क्यूँ बंदे, मैं सब जानता हूँ?

ये जान तेरी है मेरी, ये रूह तेरी भी मेरी

तू मुझसे ही तो शुरू था, मुझ पे ही तो ख़तम है

मुझसे है तू बना

तू ऊज के सरवरों से, अपने पैग़ंबरों से

माँग मुझसे पनाह

मैं या तो तुझको बना दूँ, या तो तुझको मिटा दूँ

आ तुझे प्यार दूँ

मैं या तो तुझको जला दूँ, या तो तुझको बुझा दूँ

आ तुझे मार दूँ

मैं ख़ुदा

Еще от Mukhtiyar Ali/Sameer Khan

Смотреть всеlogo

Тебе Может Понравиться