menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

lo maan liya humne (raaz reboot)

mukulhuatong
मुकुल_१९९३huatong
Тексты
Записи
लो मान लिया हमने

है प्यार नहीं तुमको

तुम याद नहीं हमको

हम याद नहीं तुमको

बस एक दफा मुड़के देखो

ए यार ज़रा हमको

लो मान लिया हमने

है प्यार नहीं तुमको

तुम याद नहीं हमको

हम याद नहीं तुमको

लो मान लिया देखा ही नहीं

तेरे कांधे का वो तिल

लो मान लिया टूटा ही नहीं

तेरे हाथों से मेरा दिल

छाओं में तेरी बीती ही नहीं

वो गर्मी की बातें

बाहों में तेरी गुजरी ही नहीं

वो सर्दी की रातें

लो मान लिया हमने

ऐतबार नहीं तुमको

तुम याद नहीं हमको

हम याद नहीं तुमको

जाओ ले जाओ नींद मेरी

उफ़ ना करेंगे हम

जो ले जाओगे ख़्वाब मेरे

तो कैसे जियेंगे हम

जीना हमको आता ही नहीं

तेरी सांसों के सिवा

मरना भी अब ना मुमकिन है

तेरी बाहों के सिवा

लो मान लिया हमने

परवाह नहीं तुमको

तुम याद नहीं हमको

हम याद नहीं तुमको

Еще от mukul

Смотреть всеlogo

Тебе Может Понравиться

lo maan liya humne (raaz reboot) от mukul - Тексты & Каверы