menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Udassian - Slow Version

Mustafa Zahid/Sohail Haiderhuatong
nickstud20huatong
Тексты
Записи
कितनी बार जोड़ोगे फिर

कितनी बार तोड़ोगे

कितनी बार लौटोगे फिर

कितनी बार छोड़ोगे

कभी ठहरो

दो पल तो

इश्स बस्ती में

ज़रा देखो

सब खैर ही खैर

मेरी हस्ती में

तू जुदा हो जा

या मेरा हो जा

तू मुझे मिल जा

या कहीं खो जा

इश्स बेबसी में

जीना सीखा दे

जो जख्म दे रहा है

सीना सीखा दे

नाकाम ज़िंदगी को कुछ तो ब्ला दे

यू बेवजह जीने का कुछ तो सीला दे

आ बार बार मुझको छोड़ने के लिए

फिर जोड़ यार मुझको तोड़ने के लिए

कितनी बार थामोगे

कितनी बार फेकोगे

कितनी बार जाओगे तुम

कितनी बार

कभी ठहरो दो पल तो

इस बस्ती में

ज़रा देखो

सब खैर ही खैर

मेरी हस्ती में

तू जुदा हो जा

या मेरा हो जा

तू मुझे मिल जा

या कहीं खो जा

Еще от Mustafa Zahid/Sohail Haider

Смотреть всеlogo

Тебе Может Понравиться