सावन बीता जो इक बार ना फिर वो आयेगा
साथी छुटा तेरा साथ ना फिर जुड़ पायेगा
सावन बीता जो इक बार ना फिर वो आयेगा
साथी छुटा तेरा साथ ना फिर जुड़ पायेगा
इंतज़ार करूँ क्यूँ मैं तेरा
बेकरार अभी भी दिल मेरा
माने ना कि तू थी बेवफ़ा
भूलूँगा ना तेरे सारे झूठे वादे वो
कहती थी जो तू, मैं साथ रहूंगी हर पल वो
भूलूँगा ना तेरे सारे झूठे वादे वो
कहती थी जो तू, मैं साथ रहूंगी हर पल वो
इंतज़ार करूँ क्यूँ मैं तेरा
बेकरार अभी भी दिल मेरा
माने ना कि तू थी बेवफ़ा
इक दफ़ा कह दिया होता
खुद ही दूर तुमसे हो लिया होता
क्यूँ दिया तूने ये दगा
तोड़ा क्यूँ तूने दिल मेरा
भूलूँगा ना लम्हे साथ तेरे बिताये जो
तू ही बता दे कैसे मिटाऊँ तेरी यादें वो