menu-iconlogo
logo

Ek Ladki Bheegi Bhagi Si - Carvaan Lounge

logo
Тексты
भीगी भागी सी साड़ी सफेद में ऐसा लगे

जैसे ऊपर से सीधा दिल में आई है

आज तो उपरवाले पे मारने को जी चाह रहा है

इकलौती हो तुम ना कोई दूसरी बनाई है

टिमटिमाती तारोंवाली रात है ना

उसपे धीमी धीमी बरसात है ना

दिल में आ रहा हसीन thought है ना

Lonely से दिल का कोई साथ दे ना

लो आ गया तू सामने

इतफ़ाक़ बन हसीन सा

मिली इक अजनबी से

कोई आगे ना पीछे

तुम ही कहो ये कोई बात है (तुम ही कहो ये कोई बात है)

एक लड़की भीगी भागी सी (भागी सी)

सोती रातों में जागी सी (जागी सी)

ओ ओ ओ ओ (ओ ओ ओ ओ)

ला ला ला ला (ओ ओ ओ ओ)

ओ ओ ओ ओ (ओ ओ ओ ओ)

ओ ओ ओ ओ (ओ ओ ओ ओ)

तन भीगा है सर गीला है

उस का कोई पेच भी ढीला है

तन भीगा है सर गीला है

उस का कोई पेच भी ढीला है

तन ती झुकती चलती रुकती

निकली अंधेरी रातों में

मिली इक अजनबी से

कोई आगे ना पीछे

तुम ही कहो ये कोई बात है (कोई बात है)

एक लड़की भीगी भागी सी (भागी सी)

सोती रातों में जागी सी (जागी सी)

डगमग डगमग लहकी लहकी

भूली भटकी की बहकी बहकी

डगमग डगमग लहकी लहकी

भूली भटकी की बहकी बहकी

मचला मचला घरसे निकला

पगली सी काली रात में

मिली इक अजनबी से (मिली इक अजनबी से)

कोई आगे ना पीछे (कोई आगे ना पीछे)

तुम ही कहो ये कोई बात है बात है बात है (तुम ही कहो ये कोई बात है बात है बात है)

एक लड़की भीगी भागी सी

सोती रातों में जागी सी

रां रर रि र ह ह आ आ हे हे